-
► ऑटोकैड 2D
सीखने की शुरुआत करने वाले उन लोगों के लिए डिजाइन
किया गया जिन्हें निर्देशों का पालन करने हेतु रचनात्मक आसानी की
जरूरत है जिससे कि वे पेशेवर प्लेटफॉर्म पर काम करने में सक्षम बन
सकें।
-
► ऑटोकैड 3D
आपकी 3D मॉडेलिंग गुणवत्ता में वृद्धि करता है और
कम समय में ही व्यावसायिक माहौल में काम करने के लिए जरूरी कौशल में
आपको निपुण बनाता है।
-
► 3D मैक्स
सूर्य के प्रकाश, कृत्रिम रोशनी, परछाइयों और कैमेरा के व्यापक 3D
बाह्य लीवरेजिंग प्रभाव और rendering के बारे में सबकुछ
सीखिए।
आर्किटेक्चर संबंधी क्षेत्र उन
क्षेत्रों में शामिल है जहां सर्वाधिक तेजी आ रही है। इस सेक्टर में 2D
और 3D डिजाइनर्स की व्यापक श्रेणियों में प्रोफेशनल मांग निकल रही है
और डिजाइनिंग सॉफ्टवेअर्स में ऑटोकैड इस उद्योग में सबसे आगे है।
ऑटोकैड पैकेज का उपयोग बड़े पैमाने पर डिजाइन, ड्राफ्टिंग और बिल्डिंग
प्लान्स, साइट डवलपमेंट, सिविल वर्क सहित व्यापक स्तर पर सिविल
इंजीनियरिंग तथा आर्किटेक्चुरल प्रोजक्ट्स के प्रबंधन में किया जा रहा
है। 3D मैक्स डायनामिक इंजीनियरिंग मॉडल की मदद से आप संकल्पना आधारित
प्रस्तावों पर अनुसंधान कर सकते हैं और बहुत तेजी के साथ फाइनल डिजाइन
पूरी कर सकते हैं। इस तरह डिजाइन परिवर्तन में लगने वाले समय और
बहुआयामी परिदृश्यों के आकलन में लगने वाले समय में काफी समय की बचत आप
कर सकते हैं।
कैडमैक्स ट्यूटोरियल कैड सॉफ्टवेअर की
प्रायोगिक उपयोगिता के साथ व्यापक विशेषज्ञता उपलब्ध कराते हैं।
वास्तविक प्रोजेक्ट्स और कंपनियों के प्रति यह अंतर्दृष्टि प्रदान करते
हैं कि किस तरह व्यावसायिक वातावरण में सॉफ्टवेअर का इस्तेमाल किया जाए
और संबंधित समस्याओं को शीघ्र हल किया जाए। यही हमारा लक्ष्य है और
इसीलिए कैडमैक्स डिजाइन किया गया है।
कैडमैक्स ट्यूटोरियल्स उन विशेषज्ञों
के प्रयासों का परिणाम हैं जिनकी पढ़ाई जा रही एप्लीकेशन की प्रायोगिक
उपयोगिता पर गहरी पकड़ है। हम सिर्फ बेहतर तरीके से इतना ही नहीं जानते
हैं कि क्या पढ़ाया जाना है बल्कि यह भी जानते हैं कि किस तरह पढ़ाया
जाना है। समूचे कोर्स को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि जटिल
एप्लीकेशन्स को भी प्रशिक्षु सबसे आसान तरीके से सीख सके।
ऑटोकैड 2D डिजाइनिंग का इस्तेमाल
व्यापक पैमाने पर डिजाइन, ड्राफ्टिंग और बिल्डिंग प्लान्स, साइट
डवलपमेंट, सिविल वर्क सहित व्यापक स्तर पर सिविल इंजीनियरिंग तथा
आर्किटेक्चुरल प्रोजक्ट्स के प्रबंधन में किया जा रहा है। ऑटोकैड 2D
डायनामिक इंजीनियरिंग मॉडल की मदद से आप संकल्पना आधारित प्रस्तावों पर
अनुसंधान कर सकते हैं और बहुत तेजी के साथ फाइनल डिजाइन पूरी कर सकते
हैं। इस तरह डिजाइन परिवर्तन में लगने वाले समय और बहुआयामी परिदृश्यों
के आकलन में लगने वाले समय में काफी समय की बचत आप कर सकते हैं।
कैडमैक्स ऑटोकैड 2D ट्यूटोरियल को शुरुआत करने वाले लोगों को ध्यान में
रखते हुए बनाया गया है प्रोग्राम में शीघ्र महारत हासिल करने के लिए
सहज-ज्ञान का एक साधन यह पेश करता है।
ऑटोकैड 3D मॉडेलिंग का इस्तेमाल
व्यापक तौर पर डेवलपमेंट डिजाइनिंग लैंडस्कैप ड्राइंग की ड्राफ्टिंग या
व्यावसायिक अथवा रहवासी भवन प्रोजेक्ट्स की स्ट्रक्चुरल स्टील डिटेलिंग
के साथ ही जीवित वस्तुओं को ब्ल्यूप्रिंट्स में रूपांतरित करने के लिए
भीतरी 3D स्पेसिफिकेशन के लिए किया जाता है। 3D मॉडेलिंग ट्यूटोरियल 3D
मॉडेलिंग गुणवत्ता को बढ़ाने में मददगार होगा और एक व्यावसियक माहौल
में काम करने के लिए जरूरी कौशल कम समय में अर्जित करने में सहायता
करेगा। सीखिए, इस प्रक्रिया की तकनीक और सुझावों के इस्तेमाल से अपने
काम को किस तरह आसान बनाया जा सकता है और उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है।
क्षितिज पर 3D टेक्नोलॉजी में हुए नए सुधारों के साथ 3D मैक्स के
इस्तेमाल से भवनों के अधिक भविष्यसूचक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए जा
सकते हैं। निकट भविष्य में आर्किटेक्चुरल सेक्टर में ड्राफ्टिंग्स का
बेहतर प्रेजेंटेशन्स बनाने और थ्री डाइमेन्शियल स्कैल में प्रदर्शित
करने के लिए 3D मैक्स का और भी अधिक शक्तिशाली उपयोग निश्चित है और वह
भी इसमें आज लगने वाले समय की तुलना में अंशमात्र समय में। मौजूदा
आर्किटेक्चुरल सेक्टर 3D प्रदर्शन कार्य के लिए कम कीमत की प्रदर्शन
सेवाएं देने वाली कंपनियों के साथ आउटसोर्सिंग करने लगा है अतः कोई भी
व्यक्ति 3D में दक्षता हासिल करने के बाद 3D ड्राफ्टिंग में अपना स्वयं
का कारोबार आसानी से विकसित कर सकता है। 3D एक्सटीरियर क्रिएशन में
कौशल को विकसित करने में कैडमैक्स ट्यूटोरियल सहायता करता हैः
पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आप डिजाइनिंग में आप उच्च गुणवत्ता
प्रस्तुत करते हैं।
|